logo

टीचर ननद की जगह स्कूल में पढ़ा रही थी भाभी, भेद खुला तो बनाया ये बहाना

teacher28.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में टीचर ननद की जगह सरकारी स्कूल में भाभी पढ़ा रही थी। भेद खुला तो पता चला कि असली शिक्षक अपने पति के साथ कहीं और अपने ससुराल में रहती हैं। असली शिक्षिका का नाम सोनम सोनी है और उनके स्थान पर स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका का नाम शुभी सोनी है, जो कि सोनम सोनी की भाभी लगती हैं। मीडिया के जरिये मामला प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं। बता दें कि सोनम सोनी स्कूल में बतौर गेस्ट टीचर नौकरी करती हैं। 

क्या कहा अधिकारियों ने 

मामले का खुलासा होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल मिश्रा ने बताया कि एक लोकल मीडिया सोर्स के जरिये उनको इस कारनामे की जानकारी मिली है। कहा कि मामले की जांच के लिए संकुल प्राचार्य को आदेश दिया गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद, जो भी दोषी होगी उसे बख्शा नहीं जायेगा। कहा कि एक निश्चित समय के अंदर संकुल प्राचार्य को रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। 

दोस्त को जाना था शादी में, तो 10वीं फेल आ गया परीक्षा देने 

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में ही इसी तरह का एक और चौकानेवाला मामला कुछ दिनों पहले पेश आ चुका है। यहां एक फर्जी छात्र को 10वीं बोर्ड की परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है। छात्र पर आरोप है कि वो अपने दोस्त के बदले परीक्षा दे रहा था। फोटो का मिलान करने पर फर्जी छात्र की चालाकी पकड़ी गयी। उसने बताया कि उसके दोस्त को एक शादी में जाना था। इसलिए उसके बदले वो परीक्षा देने आया था। हैरत करने वाली बात ये है कि नकली परीक्षार्थी खुद 10वीं फेल है।  

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chat.whatsapp.com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn